Online Meaning in Hindi, ऑनलाइन मतलब हिंदी में
Online Meaning in Hindi – ऑनलाइन का मतलब हिंदी में हुआ कि कंप्यूटर या इंटरनेट से संबंधित या जुड़ा हुआ कोई भी काम संभव हो उसे हम online कहते है. आशा करते है कि आप सभी Online Meaning in Hindi समझ चुके होंगे.
Online Meaning in Hindi – कंप्यूटर या इंटरनेट से संबंधित या जुड़ा हुआ; ऑनलाइन कहलाता है. इसे आसान भाषा में समझते है, कंप्यूटर या इंटरनेट से संबंधित या जुड़ा हुआ कोई भी काम संभव हो उसे हम online कहते है.
आज सबसे ज़्यादा फ़ेमस Online का शब्द है – शॉपिंग, चैटिंग, सोशल मीडिया ऐप्स, यूट्यूब पर ऑनलाइन वीडियो देखना, Amazon, Flipkart, Netflix, Prime Video, Hotstar ये सभी जो नाम आपने पढ़ा ये Online की category में आते है.
Online में बहुत कुछ होता है, जैसे अभी आप घर पर बैठे है, लेकिन आपको भूख लगा है. तो आपने प्ले स्टोर से या apps स्टोर से Zomato, Sweegy जैसी food डिलीवरी ऐप इनस्टॉल किया और ख़ाना अपने मनपसंद का ऑर्डर कर दिया. और वो ख़ाना कोई और आपके लिये होटल से लेकर आपके घर तक पहुँचा गया. इसे हम ऑनलाइन फ़ूड मँगवाना कहते है, यानी आप घर में बैठे रहे और आपका काम बैठे-बैठे ही हो गया आपका भूख भी मिट गया और आपके मनपसंद के ख़ाना के लिए आपको कही भटकना भी नहीं पढ़ा.
यह food डिलीवरी ऐप कंप्यूटर से कोडिंग करके बनाया गया है. और यह काम आपका स्वचालित हुआ यानी Automatically जहां आप ख़ुद जाते, अपने पैर से चल कर या Bike से लेकिन आपका ये वाला काम एक App कर दिया तो इसे ही हम Online कहते है. मतलब आपका ये काम कही ना कही कंप्यूटर या इंटरनेट से जुड़ा हुवा है. और आपका ये काम एक App ने आसान कर दिया तो आसान भाषा में कहे की ऑनलाइन क्या होता है. तो इसका उत्तर है की हमारा काम जो इंटरनेट और कंप्यूटर से मिलकर संभव हो जाये उसे Online कहते है.
Contents
ऑनलाइन (Online) शब्द के कुछ उदाहरण –
English Word | अनुवाद हिन्दी में |
---|---|
Online Services | ऑनलाइन सेवाएं |
Online Database | ऑनलाइन डाटाबेस |
Online Resources | ऑनलाइन संसाधन |
Online Learning | ऑनलाइन पढ़ाई |
Online Information | ऑनलाइन जानकारी |
Online Courses | ऑनलाइन कोर्स |
Online Communities | ऑनलाइन समुदाय |
Online Systems | ऑनलाइन सिस्टम |
Online Catalog | ऑनलाइन कैटलॉग |
Online Access | ऑनलाइन पहुंच |
WhatsApp Meaning in Hindi
व्हाट्सएप का नाम तो सुना ही होगा. आजकल 99% लोग WhatsApp का इस्तेमाल करता है. आप दिल्ली में हो और आपकी बात किसी एक पर्सन से जो कि वो भी रांची में बैठा हुआ है. उससे डायरेक्ट आपकी बात Chat के माध्यम से हो जा रही है. चाहे बात मैसेज के द्वारा हो या फिर वीडियो कॉल से. आप दिल्ली में होकर रांची में बैठे व्यक्ति से ऑनलाइन बातें कर पा रहे हैं. इसे हम ऑनलाइन चैटिंग या फिर Online Video कॉल करना कहते है.
I Am Online Meaning in Hindi
गूगल Translation आपको तुरंत बता देगा. की I Am Online Meaning in Hindi – “मैं हूँ” लेकिन इसका सीधा मतलब देखा जाए तो I Am Online का हिंदी में मतलब “मैं ऑनलाइन हूँ” होता है. लेकिन यह Online आपने देखा कहा उसका मतलब उसके साथ जुड़ जाता हैं. जैसे अगर आपने WhatsApp पर देखा है. तो आप अभी WhatsApp पर Online है. ये मतलब हुआ.
Online Meaning in Hindi, ऑनलाइन का मतलब हिंदी में
जब भी हम किसी को Online देखते है. तो हम एक चीज समझ जाते हैं कि सामने वाला बंदा अभी इस App का इस्तेमाल कर रहा हैं. और ये चीजें कहीं-कहीं ही बताई जाती है जैसे: Instagram, Facebook, WhatsApp या अगर आप मैसेंजर इस्तेमाल करते हैं तो वहां पर आपको ऑनलाइन स्टेटस दिख जाता. तो हम यह समझ जाते हैं कि सामने वाला बंदा अभी इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहा है, तभी हम उस ब्यक्ति का Online देख पाते है. लेकिन हमे उनका या मेरा उनको ऑनलाइन तभी दिख पा रहा है. जब वो इंटरनेट से जुड़े हुवे है. अगर वो या मैं इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करता. तो हमें उसका ऑनलाइन नहीं दिखता और ना मेरा उनको.
निष्कर्ष:
ऑनलाइन का मतलब हिंदी में हुआ कि कंप्यूटर या इंटरनेट से संबंधित या जुड़ा हुआ कोई भी काम संभव हो उसे हम online कहते है. आशा करते है कि आप सभी Online Meaning in Hindi समझ चुके होंगे.