Who Can See My Last Seen in Hindi Meaning
इसका मतलब हुआ की कौन कौन आपका लास्ट सीन देख सकता है. इसका सेटिंग आप Who Can See My Last Seen वाले ऑप्शन से कर सकते है.
Who Can See My Last Seen in Hindi Meaning
Last Seen Meaning in WhatsApp का मतलब हुआ की आप व्हाट्सएप्प पर पिछली बार कब ऑफलाइन हुवे थे, यानी कब आप अपने WhatsApp को बंद किया था या पिछली बार आप इस समय online दिखे थे. इसी को हम last seen के नाम से जानते हैं.
आपने कई बार WhatsApp में last seen देखा या सुना होगा की लेकिन आपको नही पता है. की ये last seen today at 7:50 pm meaning in Hindi क्या होता है – इसका मतलब हुवा की जिसके chat में आपने ये देखा की last seen today at 7:50 pm तो इसका अर्थ हुआ की आज आपका दोस्त 7:50 pm तक WhatsApp पर online था. तो हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की आपके WhatsApp में last seen setting enable है जिसके चलते सामने वाले व्यक्ति को आपका last seen दिखाई देता है.
ऐसे में यदि WhatsApp last seen बंद करना चाहते हो. लेकिन आपको नही पता है की last seen online ka matlab in Hindi क्या है तो आप हमारे साथ इस post में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की last seen online ka matlab kya hai और last seen को enable और disable कैसे करे.
Contents
Last Seen and Online WhatsApp
यह एक व्हाट्सएप्प का सेटिंग है जिसमे आपको लास्ट सीन को छुपाने के लिए ऑप्शन मिलता है. और ऑनलाइन को हाईड करने का भी. Last Seen and Online WhatsApp मतलब हुआ की आप इस ऑप्शन से Last seen and online किसे दिखाना चाहते है. और किसे नहीं, आप इस सेटिंग से कर सकते है.
WhatsApp Last Seen Ka Matlab Kya Hota Hai
WhatsApp Last Seen का मतलब हुआ की आप अपने व्हाट्सएप्प पर कब online व् कब offline गए इस बात का सामने वाले को पता लग जाता है. और इसी चीज़ को WhatsApp हमारे online एवं offline status को last seen के नाम से संबोधित करता है. और सामने वाले को आपके contact number या नाम के निचे last seen दिखाई देता है. की आप कब ऑनलाइन और ऑफलाइन हुए थे. जिसे हम लास्ट सीन के नाम से जानते है.
Who Can See My Last Seen in Hindi Meaning?
Who Can See My Last Seen का in Hindi Meaning हुआ की कौन कौन आपका लास्ट सीन देख सकता है. इसका सेटिंग आप Who Can See My Last Seen वाले ऑप्शन से कर सकते है. यह सेटिंग आपको आपके WhatsApp के तीन डॉट्स पर क्लिक करके जब आप सेटिंग पर टैप करेंगे फिर प्राइवेसी के ऑप्शन पर फिर इसके बाद आपको Last Seen and Online का ऑप्शन पर क्लिक करना है और यही पर यह सेटिंग है. Who Can See My Last Seen जिसका Meaning in Hindi मैंने आपको बता दिया.
Read More: Dusre Ka WhatsApp Kaise Dekhe in Hindi
Read More: Mobile Ki Ram Kaise Badhaye
लास्ट सीन ऑनलाइन व्हात्सप्प को ऑफ कैसे करे ?
यदि आप last seen online को ऑफ करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की whatsapp last seen hide kaise kare तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में बताया है की whatsapp ka last seen kaise hide kare in hindi.
- सबसे पहले आपको अपने whatsapp में आ जाना है और उसके बाद आपको right side में top में 3 dot दिखाई दे रहे है, आपको उसके उपर click करना है.
- अब आपके सामने कई सारे option दिखाई देंगे, जहाँ पर आपको settings वाले option पर click करना है.
- इसके बाद आपको privacy वाले option पर click करना है.
- अब आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको Last Seen and Online wale वाले option पर click करना है.
- इसके बाद आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको Last Seen Hide करने के लिए Nobody पर click करके उसके निचे वाले section में Same as last seen वाले option पर click कर देना है. आपका last seen hide हो जायेगा.
Conclusion – Who Can See My Last Seen in Hindi Meaning
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को who can see my last seen in hindi meaning व् whatsapp ka last seen kaise hide kare in hindi अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते हो. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.
One Comment