Aadhar card address change kaise kare – आज के समय आधार कार्ड सबसे जरुरी चीज़ बन चूका है, जिसके बिना आज कल कोई भी सरकारी या फिर गेर सरकारी ही काम क्यों ना हो ! वो भी होना impossible सा हो गया है ! इसलिए आज हम इस पोस्ट में जानेगे की आप अपना आधार कार्ड का permanent address कैसे change करे ! ऐसे समस्या तब आती है जब आप घर से बाहर काफी दिनों के लिए शिफ्ट होते हो या फिर आप rant पर रहते हो ! इन दोनों situation में कई बार आपको अपना आधार कार्ड का permanent address change करवाने की नोबत आ जाती है !
जिस कारन इस भाग दौड़ की जिंदगी में एक आधार कार्ड को लेकर सभी का समय ख़राब जाता है ! इसलिए आज हम इस पोस्ट में जानेगे की aadhar card address change form home, इसलिए आप इस पोस्ट के शुरु से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको step by step guide कर सके की आपको aadhar card address change form home के अलावा भी आपको कौन कौन से required documents for aadhar card in hindi
Contents
आधार कार्ड क्या है ?
आधार कार्ड एक प्रकार हमारा पहचान पत्र है, जिससे हमे ये पता लगता है की हमे भारतीय नागरिकता का अधिकार प्राप्त है ! अगर हम आसान भाषा में कहे तो यदि हमारे पास आधार कार्ड है तो इसका यह मतलब है की हम भारतीय निवासी है ! ये आधार कार्ड हमे भारत देश में रहकर किसी भी प्रकार के कार्य करने की आज़ादी प्रदान करता है ! इसके साथ साथ इस आधार कार्ड से ही हमारी पहचान होती है !
यह पोस्ट भी पढ़े – Aadhar card mobile number update kaise kare, Aadhar card mobile number check kaise kare
Aadhar card address change kaise kare & required documents in Hindi ?
यदि आप अपना आधार कार्ड बनवाना चाहते है या फिर आप अपने आधार कार्ड में कोई भी changes ही क्यों ना करवाना चाहते है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित aadhar card required documents होने बहुत ही जरुरी है ! जो हम आपको निचे points में बताने वाले है की Aadhar card address change kaise kare
- Birth certificate
- Passport
- Bank Account
- Driving License
- Electricity Bill
- NREGA Job Card
- Voter Card
- KIssan Passbook
- Insurance Policy
- Ration Card
- Water Bill
यदि आप अपना आधार कार्ड का address update करवाना चाहते है तो आप इनमे से किसी एक documents का उपयोग कर सकते है ! जो हमने आपको उपर points में बताये है !
आधार कार्ड का address कैसे change करे ?
आधार कार्ड में address change करने के लिए आपको हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को step by step follow करना है जिससे की आप भी आसानी से aadhar address change form home कर सके !
- सबसे पहले आपको आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है, जहां पर आपको top bar में ही My Aadhaar का option दिखाई देगा ! आपको उस MY Aadhaar के option पर click करना है !
- My Aadhaar पर click करते ही आपके सामने बहुत सारे option आ जायेगे ! जहां पर आपको Update Your Address Online पर click करना है !
- Update Your Address Online पर click करते ही आपके सामने एक new screen खुलेगी ! जहां पर आपको Proceed to Update Address पर click करना है फिर से आपके सामने एक new screen खुलेगी ! जहां पर आपसे आपका आधार कार्ड नम्बर डालने को कहा जायेगा ! अब आपको यहां पर अपना aadhar card number डाल लेना है और उसके निचे captcha code भी fill कर लेना है और फिर उसके बाद send otp पर click कर देना है !
- Send otp पर click करते ही आपके registered mobile number पर एक OTP भेजा जायेगा ! जिसको आपको OTP section में डालना है और फिर उसके निचे दिए गये Login button पर click कर देना है !
- Login पर click करते ही फिर से आपके सामने एक new screen खुलेगी ! जहां पर आपको Update Address via Address Proof पर click करना है ! Update Address via Address Proof पर click करते ही आपके सामने एक और new screen खलेगी, जहां पर आपका current address दिखाई देगा !
- उसके ही निचे एक check box दिखाई देगा, जिसको आपको uncheck करना है ! जैसे ही आप check box को uncheck करते है, वैसे ही आपने सामने निचे address fill करने को कहा जायेगा !
- जहां पर आपको अपनी address details भरने के लिए कहा जायेगा ! याद रहे यहां आपको वही address भरना है जो आप अपने आधार कार्ड में address change करना चाहते है यानि की आपको यहां new address को डालना है !
- सभी address details को भरने के बाद आपको निचे दिए गये preview button पर click करना है ! preview button पर click करते ही आपके सामने new screen खुलेगी, जहां पर आपको new address दिखाई देगा !
- उसके बाद आपको उसके निचे छोटे check box में भी टिक करना है उसके निचे दिए गये submit button पर click कर देना है !
- Submit button पर click करते ही आपके सामने एक बार फिर से new screen खुलेगी, जहां पर आपको एक address proof के रूप में एक documents अपलोड करना होगा और फिर उसके बाद आपको submit button पर click कर देना है !
- Submit button पर click करते ही आपने सामने एक फिर से new screen खुलेगी, जिसमे आपको बताया जायेगा की आपका आधार कार्ड में address successfully update किया जा चूका है ! उसके ही निचे आपको आपके आधार कार्ड का status check करने के लिए एक URN number दिया जाता है ! जिसकी मदद से आप अपने aadhar card status को आसानी से चेक कर सकते है !
- यदि आप चाहे तो निचे दिए गये check status पर click करके ही अपने आधार कार्ड के status को check कर सकते है !
Aadhar card के status को कैसे चेक करे ?
आधार कार्ड के address को चेक करने के लिए निम्नलिखित steps को follow करना होगा !
- सबसे पहले आपको आधार कार्ड की ऑफिसियल website पर जाना होगा ! वहां पर आपको थोडा निचे scowl करने के बाद Check online address update status पर click करना है !
- Check online address update status पर click करते ही आपके सामने एक new screen खुलेगी ! जहां पर आपसे आपका aadhar card number पूछा जायेगा और उसके ही निचे URN number भी पूछा जायेगा !
- जहां पर आपको अपना URN number डालना है और उसके निचे captcha code भी fill करना है
- अब इसके बाद आपको check status पर click करना है जहां पर आपको आपके आधार कार्ड का status दिखाई देगा जिससे आपको पता लग जायेगा की आपका aadhar card address अपडेट हुए है या फिर नही !
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Aadhar card address change kaise kare, aadhar card address change form home, aadhar card update address काफी अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमे comments में जरुर पूछ सकते है ! हमे आपके सभी सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !
One Comment