HealthTech News

Axis Bank Credit Card Payment | Credit Card Bill Payment | Credit Card Late Payment Charges ?

Axis Bank Credit Card Payment: जैसा की आप सभी को पता ही है की हम सभी को समय – समय पर पैसे की जरुरत पड़ती रहती है और कई बार हमारे पास पैसे भी नहीं होते है, जिसके चलते कई बार हमे दूसरों से उधार पैसे भी मांगने पड़ जाते है और सही समय पर हमे पैसे मिल भी नहीं पाते है. जिस कारन लोग ऐसी समस्या से छुटकारा पाने के लिए सीधे क्रेडिट कार्ड का ही इस्तेमाल कर लेते है.

लेकिन समस्या तो तब आती है जब हम क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर लेते है और उसके बाद जब हम पेमेंट करना चाहते है परन्तु आपको पता ही नहीं होता है की ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड की पेमेंट कैसे करे. जिस कारन लोग और भी परेशान हो जाते है. अगर आपके पास भी एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड है और अब आपको अपने क्रेडिट कार्ड का बिल पे करना है.

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान
Axis Bank Credit Card Payment

लेकिन आपको नहीं पता है की एक्सिस बैंक का बिल पे कैसे करे, तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको सिर्फ Credit Card Bill Payment के बारे में ही नहीं, बल्कि इस Axis Bank Credit Card Late Payment Charges क्या है उसके बारे में भी बताएगें. तो आते है सीधे मुद्दे पर और Axis Bank के Credit Card से जुड़ी जानकारी हासिल करते है.

Axis Bank Credit Card Payment?

यदि आपके पास एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड है और आपने उसका इस्तेमाल कर रखा है. जिसका अब आप बिल पे करना चाहते हो, लेकिन आपको नहीं पता है की Axis Bank Credit Card Bill Payment कैसे करे, तो आप निचे बताये गये पॉइंट्स को फॉलो करके अपने क्रेडिट कार्ड की पेमेंट कर सकते हो.

Step 1. अपने Axis Bank के क्रेडिट कार्ड का बिल पे करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Axis Bank के app में login हो जाना है.

Step 2. फिर आपको Credit Card वाले आप्शन पर क्लिक करना है. जहाँ आपको आपके क्रेडिट कार्ड का पूरा बिल दिखाई देगा.

Step 3. आपको Pay Now के उपर क्लिक करना है.

Step 4. उसके बाद आपके सामने आपका फुल अमाउंट आ जायेगा, अगर आप Full Amount Pay नहीं करना चाहते हो, तो आप Other Amount पर क्लिक करके अपना वो अमाउंट ऐड कर सकते हो, जोभी आप Pay करना चाहते हो.

Credit Card Late Payment Charges
Credit Card Late Payment Charges

Step 5. अमाउंट ऐड करके Arrow Button पर क्लिक करना है.

Step 6. उसके बाद Confirm to Pay के उपर क्लिक कर देना है.

Credit Card Bill Payment
Credit Card Bill Payment

Step 7. अब आपको अपना mPin ऐड कर देना है और उसके बाद आपकी पेमेंट Successfully Complete हो जाएगी.

Axis Bank Credit Card Payment
Axis Bank Credit Card Payment

यह भी पढ़े – Citibank Credit Card Payment | Credit Card Bill Payment?

यह भी पढ़े – RBL Credit Card Payment Kaise Kare | Credit Card Bill Payment?

Credit Card Late Payment Charges ?

अक्सर क्रेडिट कार्ड में अलग – अलग जगह पर इस्तेमाल करने पर आपको अलग – अलग चार्जेज ही लगाया जाता है. इसका कोई फिक्स रूल नहीं है की आपको सब जगह पर एक ही charges लगेगें. अगर आप Axis Bank का क्रेडिट कार्ड अप्लाई करते हो, तो आपको 500 का भुगतान करना होता है यानि की charge लगता है. जोकि उसकी जोइनिंग फीस होती है. इसके साथ ही साथ सालाना दर के हिसाब से भी आपको इस क्रेडिट कार्ड के उपर 500 Charges देने पड़ते है.

यदि आप cash payment withdrawal करते हो, तो उसके उपर भी आपको 100 रूपये देने पड़ते है, अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड की ओवर लिमिट use करते हो तो आपको उसके उपर भी 2.5% के हिसाब से चार्जेज देने पड़ते है.

Credit Card Late Payment Fees:-

AmountCharges
500 या उससे कम Nil (0%)
501 से 5000 तक 500 INR
5000 से 10000 तक 750 INR
10,000 से उपर 1200 INR

निष्कर्ष:- Axis Bank Credit Card Payment

हमे उम्मीद है की आपको एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान और Credit Card Late Payment Charges के बारे में अच्छे से जानकारी मिल सकी होगी. अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो, तो आप हमे कमेंट्स में बता सकते हो. हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button