Games

Game Under 10MB | Best Offline Game Under 10MB for Android

आज मैं आप सभी को 5 ऐसे Best Offline Game Under 10MB for Android बताऊंगा और ये Android Games Less than 10MB है, अगर आप Best Offline Games खोज रहे है वो भी Game Under 10 MB तो आप इन सभी Small MB Game को एक बार try कीजिये क्युकी ये सभी Low MB Games है.

आज मैं आप सभी को 5 ऐसे Best Offline Game Under 10MB for Android बताऊंगा जिसे आप बिना इंटरनेट के खेल सकते है ये Offline Games आपको ApkPure और Google Play Store पर बिलकुल Free में है और आप इन सभी Games को अपने Android फ़ोन में Download कर सकते है।

Android Games Less than 10MB Free Download

ये ऐसा गेम है जो आपके फ़ोन में सिर्फ 2 फोटो के इतना जगह लेगा, जी हा दोस्तों यह एक Small MB Game है और एकदम Low MB Android Game है जिसे आप अपने फ़ोन में हमेशा के लिए भी रखेंगे तो आपका Phone Storage Problem नहीं होगा।

1. Crazy Wheels

Crazy Wheels Games

इस गेम का size जितना छोटा है खेलना उतना ही मुश्किल है आप इस गेम के 10 level तो सायद आराम से पार कर ले लेकिन आगे आपको बहोत hard level मिलेगा और मुझे इस गेम में Graphics काफी पसंद आया, गेम में गिर गए, टकरा गए तो हाथ टूटना हेलमेट फूटना एंड अगर एक्सीडेंट हुआ तो गेम End, सब Graphics काफी कमाल है एकदम real फील आएगा आपको।

Download

2. Dr. Driving

Dr. Driving Game

दोस्तों ये एक Car driving गेम है इसमें आपको कार को ड्राइव करना है और Signalपर घूमना है और घूमते वक्त अगर आपका कार Accident हो गया तो आपको गेम में fine भरना पड़ेगा एंड,

मुझे इस गेम में की speed बिलकुल पसंद नहीं आयी बहोत slow चलती है बाकी Game Under 10MB है एक बार आप भी Try कीजिये।

Download

Dr. Driving
Dr. Driving
Developer: SUD Inc.
Price: Free
  • Dr. Driving Screenshot
  • Dr. Driving Screenshot
  • Dr. Driving Screenshot
  • Dr. Driving Screenshot
  • Dr. Driving Screenshot

3. Shadow Skate

Shadow Skate Game Under 10MB

मुझे यह Game बहुत ही एडिक्टिव लगा इस गेम के अंदर आपको बहुत सारे लेबल मिलता है इन सभी लेवल को आपको कंप्लीट करना है और बीच-बीच में आप अगर गेम को खेलेंगे तो आपको कॉइंस भी मिलेगा और उनको आप कलेक्ट कर सकते हैं,

कॉइंस से आप Magnet को Buy कर सकते हैं टाइम को कम करके स्पीड बढ़ा सकते हैं और स्केट रनिंग करते समय आपको गाइड भी मिलेंगे तो उन्हें कॉइंस से आप अपग्रेड कर सकते हैं।Download

Shadow Skate
Shadow Skate
Developer: Candy Mobile
Price: Free
  • Shadow Skate Screenshot
  • Shadow Skate Screenshot
  • Shadow Skate Screenshot
  • Shadow Skate Screenshot
  • Shadow Skate Screenshot
  • Shadow Skate Screenshot
  • Shadow Skate Screenshot
  • Shadow Skate Screenshot
  • Shadow Skate Screenshot
  • Shadow Skate Screenshot

4. Stickman Fight

इस गेम को एडिक्टिव बनाने के लिए इसमें जो कांसेप्ट यूज किए गए हैं वह मुझे काफी अच्छा लगा क्योंकि इस गेम में आपको फाइटिंग करना है और फाइटिंग करके आपको इन Enemy को Kill करना है और तब जाकर आप इसमें winner होंगे और आपका एक लेवल कंप्लीट होगा,

जैसे-जैसे आप लेबल्स को कंप्लीट करेंगे यहां पर Enemy को Kill करने का way चेंज होते जाएगा, यहां पर आपको बहुत सारे लेबल दिए गए.

Download

The app was not found in the store. 🙁

5. Modern Sniper

इस गेम में आपको स्नाइपिंग करनी है और सभी enemy को kill करना है और यहां पर आपके ऊपर काफी सारी गोलियां बरसाएंगे लेकिन आपको उन्हें kill करना है यहाँ पर आपको हेल्थ भी काम होगा तो आप जितना जल्दी enemy को हेडशॉट करोगे उतनी जल्दी आप इस गेम के लेवल को कंप्लीट कर पाओगे इसमें जैसे-जैसे आप लेबल्स को कंप्लीट करोगे लोकेशन चेंज होते जाएंगे enemy की संख्या बढ़ती जाएगी.

Download

Modern Sniper
Modern Sniper
Developer: Candy Mobile
Price: Free
  • Modern Sniper Screenshot
  • Modern Sniper Screenshot
  • Modern Sniper Screenshot
  • Modern Sniper Screenshot
  • Modern Sniper Screenshot
  • Modern Sniper Screenshot
  • Modern Sniper Screenshot
  • Modern Sniper Screenshot
  • Modern Sniper Screenshot
  • Modern Sniper Screenshot
  • Modern Sniper Screenshot
  • Modern Sniper Screenshot
  • Modern Sniper Screenshot
  • Modern Sniper Screenshot
  • Modern Sniper Screenshot
  • Modern Sniper Screenshot
  • Modern Sniper Screenshot
  • Modern Sniper Screenshot

END

उम्मीद करते हैं आपको यह सारे Best Offline Game Under 10MB for Android  बहुत ही पसंद आए होंगे और इन्हे आप जरूर से एक बार ट्राई करेंगे नीचे कमेंट करके आप मुझे जरुर बताइएगा कि आपको यह Offline Game Under 10MB  कैसे लगे

Thank You, Keep loving us… Keep sharing us …

Rajaram Prasad ( Owner )

It's me Rajaram Prasad Founder and CEO of TechFdz.com and Tech YouTuber with 2.9M Subscribers at Sikhe All In Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button