WhatsAppWhatsApp News in Hindi

WhatsApp Chat Hide Kaise Kare without Archive | WhatsApp Chat Lock Kaise Kare Bina App Ke ?

WhatsApp Chat Hide Kaise Kare without Archive - बिना आर्काइव के WhatsApp chat हाईड करने के लिए उस WhatsApp को ओपन करना है. फिर Chat Lock पर क्लिक कर फिंगरप्रिंट लगाना है. और इसके बाद आपका वो chat लॉक और hide दोनों हो जाएगा.

WhatsApp Chat Hide Kaise Kare without Archive –  बिना ऐप और बिना आर्काइव के WhatsApp chat हाईड करने के लिए आपको अपने मोबाइल में WhatsApp को ओपन कर लेना है. और उसके बाद आपको जिस भी chat को हाईड करना है, आपको उसके उपर क्लिक करके फिर उसके नाम के उपर क्लिक करना है. अब इसके बाद आपको Chat Lock वाले आप्शन पर क्लिक करना है. अब इसके बाद आपको अपना फिंगरप्रिंट लगाना है. अब आपका WhatsApp chat बिना किसी app के हाईड हो चूका है. लेकिन बाद में इसे आप कैसे Use करेंगे Unlock या Unhide कैसे करेंगे इसके लिए आप इस पोस्ट को पूरा लास्ट तक पढ़िए

आज के समय सभी Smart Phone User Whatsapp का इस्तेमाल कर रहे है, क्युकी ये हमारे लिए बहुत ही सरल और सुविधाजनक साबित हो रहा है और इसके साथ ही साथ ये whatsapp हमे हमारे करीबी के पास होने का एहसास दिलाता है. जिसके चलते ऐसे में हम अपने कुछ पर्सनल whatsapp chat को हाईड करना चाहते है क्युकी हम नही चाहते है की हम दो लोगो के बिच हुई बात को कोई और व्यक्ति हमारे ही मोबाइल में देख सके. ऐसे में यदि आप भी अपने whatsapp chat को हाईड करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की WhatsApp Chat Hide Kaise Kare, जिसके चलते आप लोगो से जब भी पूछते हो की WhatsApp Chat Lock Kaise Kare तो ऐसे में आपको थर्ड पार्टी app डाउनलोड करने के बारे में बोलता है. जोकि आप अलग से कोई app नही डाउनलोड करना चाहते हो.

WhatsApp Chat Lock Kaise Kare Bina App Ke
WhatsApp Chat Lock Kaise Kare Bina App Ke

WhatsApp Me Chat Lock Kaise Kare

व्हाट्सएप चैट लॉक करने के लिए सबसे पहले उस WhatsApp को ओपन करना है. फिर Chat Lock पर क्लिक कर फिंगरप्रिंट लगाना है. और इसके बाद आपका वो chat लॉक हो जाएगा. लेकिन आप गूगल पर WhatsApp Me Chat Lock Kaise Kare या फिर WhatsApp Chat Lock Kaise Kare Bina App Ke आदि लिख कर सर्च करते रहते हो, तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में WhatsApp Chat Lock Kaise Kare इसके बारे में बारीकी से बताएगें और इसके साथ ही साथ हम आपको whatsapp chat को unhide कैसे करे इसके बारे में भी बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की हम आपके दिल में WhatsApp Chat Lock को लेकर सभी सवालों का जवाब आसानी से दे सके.

WhatsApp Chat Hide Kaise Kare without Archive ?

यदि आप भी Whatsapp Chat Hide करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की WhatsApp Chat Lock Kaise Kare Bina App Ke तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको WhatsApp Chat Hide Kaise Kare इसके बारे में बारीकी से बताया है, जिससे की आप बिना किसी समस्या के खुद से ही whatsapp chat को हाईड कर सकोगे.

  • यदि आप अपने whatsapp chat को बिना Archive के हाईड करना चाहते हो तो ऐसे में आपको सबसे पहले अपने whatsapp में आ जाना है और उसके बाद आपको जिस भी chat को हाईड करना है, आपको उसके नाम के उपर क्लिक करना है.
  • अब इसके बाद आपको स्क्रीन को निचे की तरफ क्रॉल करना है, जहाँ पर आपको Chat Lock वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
WhatsApp Chat Lock Kaise Kare
WhatsApp Chat Lock Kaise Kare
  • इसके बाद अब आपको Lock this chat with fingerprint वाले आप्शन को इनेबल कर देना है और उसके बाद आपको ok पर क्लिक करना है.

Note: यदि आप अपना whatsapp chat लॉक करते हो तो ऐसे में आपका whatsapp chat लॉक होने के साथ ही साथ हाईड भी हो जायेगा. जोकि आपको Lock this chat with fingerprint का आप्शन इनेबल करने से पहले ही बता दिया जायेगा.

  • अब आपको अपना Fingerprint लगाना है और उसके बाद आपका whatsapp chat लॉक हो जायेगा और आपके सामने एक View का आप्शन देखने को मिलेगा.
  • जिसके उपर क्लिक करके आप अपने Lock Chat को देख सकते हो. इस प्रकार आप अपने whatsapp में किसी भी chat को लॉक कर सकते हो.
WhatsApp Chat Lock Kaise Kare
WhatsApp Chat Lock Kaise Kare

Lock WhatsApp Chat कैसे देखे?

यदि आप Lock Whatsapp Chat देखना चाहते हो तो ऐसे में आपको अपने whatsapp में आ जाना है और उसके बाद आपको chat को उपर से निचे की तरफ scarwl करना है, जहाँ पर आपको आपका Locked Chats दिख जायेगा. जिसके उपर आपको क्लिक करना है और उसके बाद आपको अपना फिंगरप्रिंट लगाना है और उसके बाद आप अपने Lock Whatsapp Chat को आसानी से देख सकते हो.

Read More: I will call you meaning in Hindi, I will call you later meaning

Read More: Same as Last Seen Meaning in Hindi, Same as Last Seen Ka Matlab

बिना आर्काइव के व्हाट्सएप चैट कैसे छिपाएं?

बिना आर्काइव के व्हाट्सएप चैट छिपाने के लिए उस दोस्त के chat के अंदर जाकर Chat Lock को On करना होगा. तो अब WhatsApp में आप बिना Archive के Whatsapp Chat को Hide कर सकते हैं. इसके लिए आपको व्हाट्सएप में नया updated फीचर chat lock को on करना होगा. फिर आप किसी भी chat को hide कर सकते है. बिना आर्काइव के.

प्रश्न: बिना Archive के WhatsApp Chat को Hide कर सकते हैं.

जी हाँ, बिना आर्काइव के WhatsApp chat हाईड करने के लिए उस WhatsApp Chat को ओपन करना है. फिर Chat Lock पर क्लिक कर Fingerprint लगाना है. उसके बाद आपका वो chat locked chats के अंदर चला जाएगा. फिर बाद में आप locked chats में जाकर आप उस chats के मैसेजेस पढ़ सकते है.

Chat को Un-Lock यानि की Un-Hide कैसे करे?

यदि आपने अपने whatsapp chat के उपर लॉक लगा दिया है और अब आपको समझ नही आ रहा है की whatsapp chat unhide कैसे करते तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़ कर आसानी से अपनी whatsapp chat को unlock (Un-Hide) कर सकते हो.

  • आपको अपने whatsapp में आ जाना है और उसके बाद आपको स्क्रीन को उपर से निचे की तरफ Scarwl करना है और उसके बाद आपको Locked Chats वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद अब आपको अपना फिंगरप्रिंट लगाना है.
  • अब आपके सामने वो सभी chat आ जाएगी, जोभी आपने लॉक यानि की हाईड करके रखी है.
  • अब आपको यहाँ जिस भी chat को unlock करना चाहते हो, आपको उसके उपर क्लिक करना है और उसके बाद आपको उसके नाम के उपर क्लिक करना है.
WhatsApp Me Chat Lock Kaise Kare
WhatsApp Me Chat Lock Kaise Kare
  • उसके बाद अब आपको Chat Lock वाले आप्शन पर क्लिक करना है.  
  • अब आपको Chat Lock आप्शन इनेबल को डिसएबल करना है, जिसके लिए आपको अपना फिंगरप्रिंट लगाना होगा.
  • अब आपका Whatsapp Chat Un-Hide हो चूका है. इस प्रकार आप आपने whatsapp chat को Un-Hide कर सकते हो.
WhatsApp Chat Hide Kaise Kare without Archive
WhatsApp Chat Hide Kaise Kare without Archive

निष्कर्ष:

WhatsApp Chat Hide Kaise Kare without Archive – बिना आर्काइव के WhatsApp chat हाईड करने के लिए उस WhatsApp को ओपन करना है. फिर Chat Lock पर क्लिक कर फिंगरप्रिंट लगाना है. और इसके बाद आपका वो chat लॉक और hide दोनों हो जाएगा.

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को WhatsApp Chat Lock Kaise Kare Bina App Ke या फिर WhatsApp Chat Hide Kaise Kare without Archive के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमे कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button